×
Feel the benefits of Sahaja Yoga

अनुभव करें

लाभ का

Wisdom and knowledge

विवेक और ज्ञान

विवेक एक मानवीय विशेषता मानी जाती है जो की उन्नत बोद्धिक एवं भावनात्मक विकास के माध्यम से लम्बे समय में विकसित हुई है | यह ज्ञान एवं सूचना से अधिक उन्नत आत्मबोध समझ एवं नैतिकता को इंगित करता है ;यह वह गुण है जो लगातार ध्यान द्वारा प्राप्त किया जा सकता है |

Sleep quality

नींद की गुणवत्ता

हमारे द्वारा बिस्तर पर बिताये घंटो से भी अधिक हमारी नींद की गहनता एवं गुणात्मकता हो जाती है |दिन भर नींद जैसे लक्षण यह प्रकट करते है की हमारी नींद भरपूर नही है |ध्यान से नाडी तंत्र एवं बोधिक प्रक्रिया से सम्बन्धित चिंता और तनाव में सुधार होकर बेहतर नींद हो जाती है |

Sleep without stress

तनाव रहित नींद

जीवन की चुनौतियाँ एवं तनाव हमें रुकने नहीं देते परिणामस्वरूप यह हमारी नींद के क्रम को बाधित कर सकता है|अच्छी नींद पाने की चिंता इस समस्या को और भी स्थायी बना सकती है |ध्यान हमारे अति उत्तेजित नाड़ीतन्त्र एवं व्यस्त मस्तिष्क को शांत होने में सहायता करता है |

Overcoming fear

डर पर विजय

डर की वजह से शरीर और नाड़ी तंत्र खतरनाक प्रतिक्रिया शुरू कर सकता है |अक्सर तनाव चिंता और परेशानी उत्पन्न हो सकती है |नियमित ध्यान इन प्रभाव को कम कर सकता है |यह प्रमस्तिष्क खंड को सुधार कर सुनिश्चित करता है की हमारी ख़तरों को परखने की क्षमता उन्नत होकर प्रतिक्रिया करने की आदत कम हो जाए |

Managing the Grief

दुःख से उबरना

नुकसान की स्वाभाविक प्रतिक्रिया दुःख, दर्द एवं उदासी है, कभी-कभी यह अत्यधिक हो सकती है |ध्यान इसकी पहचान करके ,परिस्तिथि को स्वीकार करने में मदद कर सकता है |

Love

प्रेम

ध्यान हमारी प्रेम के आदान-प्रदान की क्षमता बढ़ाता है |हमारा पूर्ण संतुष्ट, खुला एवं सामयिक व्यवहार होने के कारण हम अन्य लोगों के लिए सहज उपलब्ध हो पाते |ध्यान के द्वारा प्राप्त समाधान और आंतरिक शांति प्रेम व सकारात्मकता के रूप में हमारे अंदर से व्यवहार में प्रकट होती है |

Detachment

नज़रअंदाज़ करना

मोह और लगाव हम पर हावी हो सकते है |ध्यान के द्वारा हम इनसे मुक्त हो सकते है |लगातार ध्यान हमारे मन को अनुभव जन्य वास्तविकता को स्वीकार करने तथा भौतिक चीज़ो के बिना भी आराम और प्रसन्नता पाने में सहायता करता है |

Intuition

अंत:प्रेरणा

बिना किसी प्रस्तुत तार्किकता के किसी भी घटना का पूर्वानुमान या समझ पाने की क्षमता ही अंत:प्रेरणा कहलाती है |ध्यान हमारे मस्तिष्क को विकसित कर के हमारी इस आतंरिक शक्ति को बढ़ा देता है |

Happiness

प्रसन्नता

ध्यान हमारे प्रसन्नता की स्थिति को बढ़ाने हेतु नाड़ी पथ को पुनःसमरूप बनाकर गहन एवं चिर संतुष्टि का अनुभव करवाने में सहायक है |ध्यान हमारे मस्तिष्क में सेरोटेनिन,डोपामाइन और मेलोटेनिन नामक स्त्राव की उत्पत्ति को बढ़ावा दे कर सकारात्मक मन ,तनाव मुक्ति व प्रसन्नता प्रदान करता है|

Connected with the earth

मूल तत्व से जुड़ाव

तनाव पूर्ण स्थिति के बावजूद भावनात्मक संतुलन मन की योग्यता है |अत्यधिक भावुकता हमारे मस्तिष्क की किसी भी विषय को समझने की योग्यता को प्रभावित कर सकती है |ध्यान हमारे भावातिरेक को नियंत्रित कर के हमें मूल तत्व से जोड़े रखता है |

Gratitude

कृतज्ञता

किसी के उपकार और अनुग्रह की प्रसन्नता से स्वीकृति ही कृतज्ञता का भाव है,एवं इस भाव की गहन स्वीकृति चिर सकारात्मकता उत्पन्न कर सकती है |ध्यान के दौरान जागरूक कृतज्ञता शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की वृद्धि कर देती है |

Freedom from suffering

कष्टों से मुक्ति

ध्यान के माध्यम से हम अज्ञान और पाखंड से मुक्त हो कर सत्य को खोजते है, जो अंततः मन की कमज़ोरी को उखाड़ कर प्रबुद्धता की और ले जाता है |

Forgiveness

क्षमा

क्षमा ना कर पाने के कारण हम भूत काल से जुड़ जाते है ;दोषी भाव और पछतावा हमारे मन को हानिकारक भावनाओं से भर देता है और हमें वर्तमान का आनंद नहीं लेने देता |ध्यान हमें, स्वयं अथवा अन्य लोगों के द्वारा उत्पन्न दुःख से राहत पाने में मदद करता है और परिणामस्वरूप आतंरिक शांति |

Attention

चित्त

ध्यान मस्तिष्क के स्नायुजाल में संबद्धता की क्षमता बढ़ा देता है जो की हमारे चित्त को नियंत्रित करता है |ध्यान का अभ्यास हमें भटक ने से रोक कर चित्त को केन्द्रित एवं शक्तिशाली करता है |

Flow

प्रवाह

हमारी उच्चतम अवस्था तब होती है जब हम शांत और जागरूक होते, चूँकि अहंकार शांत होता है तो हमारे कर्म प्रयासहीन तरल से सुगम लगते है जो की ठहराव और शांति का आभास देते है |

Emotional healing

भावनात्मक राहत

हमारा जगत को महसूस करने और उस पर प्रतिक्रिया करने का विशिष्ट ढंग भावना है |ध्यान हमारे मस्तिष्क में घटनाओं को निष्पक्षता से देखने और महसूस करने का स्थान बनाता है जिसके माध्यम से हम मुश्किल परिस्थितियों को पहचानने, स्वीकार करने और उनका सामना करने का स्वस्थ तरीका सीख जाते है |

Divine Connection

दिव्य संबंध

ध्यान हमारे अंदर जो हमारा सर्वश्रेष्ठ है उससे जुड़े रहने का रास्ता खोल देता है |ध्यान हमारे शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक आयाम को एक सूत्र में पिरो कर शांति संतुलन तथा एकरूपता स्थापित करता है |

Dealing with depression

अवसाद से सामना

यह पाया गया की ध्यान, विचारों की जुगाली अर्थात बार- बार एक ही विचार या समस्या के बारे में सोच, को घटा देता है |यह अवसाद का सामना कर रहे लोगों के अविश्वसनीय विचारों को कम करने में मदद करके दया, आश्वासन और बेहतर समझ देता है |

Deal with anxiety

चिंता और व्यग्रता का सामना

हमारा शरीर जब किसी लड़ाई या संभावित घटना (जो की अक्सर घटित ही नही) की प्रतिक्रिया की तैयारी करता है तो हम व्यग्र या चिंतित होते है |नियमित ध्यान का अभ्यास ऐसे लोगों को एकाग्र होने और वर्तमान क्षण में रहने के साथ-साथ परिस्थितियों को उसी रूप में ग्रहण करने की क्षमता देता है जैसी की वह है |

Deal with addiction

व्यसन का सामना

व्यसन से मुक्ति के बाद स्वास्थ लाभ एक चुनौती है क्यो कि इस प्रक्रिया में मस्तिष्क और शरीर दोनो प्रभावित होते है |सोचने की क्षमता प्रभावित होती है क्यो की मस्तिष्क बिना नशीली पदार्थ के जीवन को अपनाना सीखता है|ध्यान भावनाओं को नियंत्रित करने और वैचारिक स्पष्टता को बढ़ाता है |

Creativity

रचनात्मकता

निरंतर ध्यान के द्वारा प्राप्त एकाग्रता, धैर्य और सुस्पष्ट विचार, अनोखी सोच को बढ़ावा देते है, जो की रचनात्मकता का कुंजी है |यह एक तरीके से पुराने और जड़, सोच -विचार, रिवाज, तथा अनुपयोगी तरीकों को त्याग नवीनता को स्थान दिलाता है |

Connection

संबंध

पारस्परिक सम्बन्ध की अनुभूति एक मानसिक जरुरत है |ध्यान करुणा एवं घनिष्टता की अनुभूति को तीव्र कर प्रसन्नता को बढ़ाता है |जो लोग स्वयं को अन्य लोगो से अधिक जुड़ा हुआ महसूस करते है उन्हें चिंता और अवसाद कम ही होता है |

Concentration

एकाग्रता

ध्यान मस्तिष्क में रक्त का प्रवाह बढ़ा कर व्यग्र मन को शांति प्रदान करता है |मन की व्यस्तता कम होने पर ही हमारे अंदर जागरूकता आती है जो एकाग्रता पाने में सहायक है |

Compassion

करुणा

ध्यान के दौरान सकारात्मक भावनाओं के संवर्धन से, हमारी लोगों को महत्व देने की क्षमता बढ़ जाती है तथा हम लोगों के दुःख को मरहम लगा कर आनंद प्रदान कर सकते है |

Clarity

सुस्पष्टता

हमारे मस्तिष्क में प्रति दिन करीब 60,000 विचार आते है |ध्यान मस्तिष्क को स्वच्छ कर दृढ़ और तुरंत निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करता है | लक्ष्य यह है की, विचारों का प्रवाह रुके, ताकि हमारा योग पोषित होकर बुद्धि को प्रकाशित करे और सुस्पष्ट सोच बने |

Awakening

जाग्रति

विचारों से मुक्ति पाकर स्वयं को पहचानना ही जाग्रति है |यह हमारी चेतना का वह परिवर्तन है जब विचारों के मौन में अंतरात्मा की आवाज़ सुनी जाती है |

Authenticity

प्रमाणिकता

सत्य के प्रति आग्रह मानव का मूल स्वभाव है |ध्यान के माध्यम से, हम विचारों के भटकाव और बैचेनी को छोड़ कर, आतंरिक एकाग्रता द्वारा, अपने सत्य स्वरूप का ज्ञान और जगत में अपनी विशिष्ट पहचान पाते है, ताकि समग्रता से कार्य कर सकें |

Acceptance

स्वीकारोक्ति

“स्वीकार” अर्थात परिवर्तन या विरोध की इच्छा को त्याग कर, पूर्ण जाग्रति में जो जैसा हो रहा हो वैसा ही होने देना |ध्यान हमें करुणामय बना कर वर्तमान में स्थित करता है |

Abundance

विपुलता

विपुलता की अनुभूति हमारे अंदर नई संभावना खोलती है, जो रचनात्मकता की और ले जाती है |कमी का अहसास सिकोड़ कर चिंतित और भयभीत बनाता है | ध्यान और प्रार्थना हमारी मानसिकता को अभाव से बदल प्रचुरता की और ले जाती है |