×
Sahaja Yoga for companies

काम की गुणवत्ता

संस्थानों के लिए योग

संस्थानों में उत्पादकता भी एक लक्ष्य होता है और इसे हासिल करने का उत्तम तरीका यह है कि, व्यक्तियों को सुधार के अवसर और सुविधा-जनक कार्य-स्थल प्राप्त हो |

इसलिए संस्थान व्यावसायिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अपनाते है जहाँ कि व्यायाम द्वारा कर्मचारियों की स्थिति को विकसित करने का प्रयास करते है,हालाँकि यह काफी नहीं होता और उनके व्यवहार में कोई वास्तविक परिवर्तन भी उत्पन्न नहीं कर पाता जिससे संस्थान को कोई लाभ हो |

कर्मचारियों का तनाव एवं थकान कम करने तथा एकाग्रता एवं प्रसन्नता बढ़ाने के लिए ध्यान का अभ्यास एक शानदार तरीका है, और जब यह लगातार सामूहिकता में किया जाता है तो कर्मचारियों में पारस्परिक संवाद बेहतर हो कर संस्थान के महान कार्य-स्थल बन जाता है |

आप के देश में संपर्क करें

फायदे

सारे संस्थान के लिए

Focus

लक्ष्य

नियमित ध्यान मानसिक स्पष्टता, सावधानी, तथा लेज़र जैसी सटीक सोच बढ़ाता है जो की कर्मचारियों की कार्य- क्षम बनने में मदद करता है | ध्यान तनाव को नियोजित करने, संतुष्टि और प्रसन्नता बढाने, मेलजोल, रचनात्मकता ज्ञान,प्रभावशाली निर्णय क्षमता, तथा लचीलापन में व्रुद्दी करता है |

Auto-confianza

आत्मविश्वास

ध्यान के माध्यम से प्रेम और करुणा उत्पन्न हो कर आत्मविश्वास,आंतरिक शांति और सकारात्मक भावना बनने में सहायता मिलती है| जब भी नकारात्मक विचार अथवा भावना पैदा हो वे सहज योग ध्यान के द्वारा नष्ट हो सकती है

Relaxation

विश्रांति

विश्राम पा लेना हमारे स्वस्थ होने के अनुभव के लिए आवश्यक है |तनाव, मांसपेशियों की थकान अथवा हृदय की गती बढ़ने पर प्रतिक्रिया स्वरूप हमारे शरीर से विभिन्न हारमोंस का स्त्राव उमड़ पड़ता है|ध्यान शरीर के प्राकृतिक तनाव शैथिल्य प्रक्रिया को सुचारु कर तनाव, थकान,श्वासोच्छ्वास तथा रक्तचाप को नियमित कर देता है |

Presence and stillness

तत्परता एवं स्थिरता

हमारे चित्त पर निरंतर आज के समय की ज़रूरतों का बोझ हमें चिंतित और बैचेन कर रहा है |ध्यान हमारे मन को शांत कर, गहन चेतना की स्थिरता का लाभ देता है |ध्यान हमारे मन को विवश नहीं करता है अपितु वहाँ पहले से ही मौजूद शांति को बस प्रकट करता है |

Patience

धैर्य

गती और सुख सुविधा के इस युग में धैर्य एक महत्वपूर्ण गुण है|हमारे नियंत्रण के बाहर की परिस्तिथियों में क्रोध, चिडचिडापन और निराशा उत्पन्न हो सकती है, ध्यान हमें सहनशील और धैर्य-वान बनाता है |

Motivation

प्रेरणा

ध्यान स्पष्टता और एकरूपता लाता है, हमारे मन में नवीनता प्रकट होती है, जिससे नये विचार और प्रेरणा फलती-फूलती है |हम बड़े लक्ष्यों को पाने के लिए अधिक उर्जा-वान होते है |

Stress management

तनाव प्रबंधन

हमारा शरीर जब किसी लड़ाई या संभावित घटना (जो की अक्सर घटित ही नही) की प्रतिक्रिया की तैयारी करता है तो हम व्यग्र या चिंतित होते है | नियमित ध्यान का अभ्यास ऐसे लोगों को एकाग्र होने और वर्तमान क्षण में रहने के साथ-साथ परिस्थितियों को उसी रूप में ग्रहण करने की क्षमता देता है जैसी की वह है |

Leadership

नेतृत्व क्षमता

विश्व के कई शक्तिशाली नेता उन का दिन शुरू करने के पहले हर सुबह ध्यान करते है |ध्यान विभिन्न कौशल जैसे याददाश्त, भावनात्मक कुशाग्रता, और सामाजिक चेतना को तीक्ष्ण करता है |ये वह आवश्यक गुण है जो की यंत्र को बनाने अथवा चलाने, प्रभावी निर्णय लेने तथा तनाव की स्थिति में उपयोगी होते है |

Anger control

क्रोध पर नियन्त्रण

क्रोध एक बहुत तीव्र भावना है, जो की बुद्धि को घेर लेती है और सोच को प्रभावित कर देती है, अक्सर यह विस्फोटक हो सकता है |ध्यान समय रहते उन तत्वों की पहचान करवा देता है जो नकारात्मक सोच उत्पन्न करा सकते है, परिणामस्वरूप क्रोध पर नियंत्रण हो सकता है |

हमारे कोर्स हमेशा निशुल्क हैं|

अपनी कक्षा एवं अभ्यास चुने|

अभ्यास का स्थान खोजे