काम की गुणवत्ता
संस्थानों के लिए योग
संस्थानों में उत्पादकता भी एक लक्ष्य होता है और इसे हासिल करने का उत्तम तरीका यह है कि, व्यक्तियों को सुधार के अवसर और सुविधा-जनक कार्य-स्थल प्राप्त हो | इसलिए संस्थान व्यावसायिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अपनाते है जहाँ कि व्यायाम द्वारा कर्मचारियों की स्थिति को विकसित करने का प्रयास करते है,हालाँकि यह काफी नहीं होता और उनके व्यवहार में कोई वास्तविक परिवर्तन भी उत्पन्न नहीं कर पाता जिससे संस्थान को कोई लाभ हो | कर्मचारियों का तनाव एवं थकान कम करने तथा एकाग्रता एवं प्रसन्नता बढ़ाने के लिए ध्यान का अभ्यास एक शानदार तरीका है, और जब यह लगातार सामूहिकता में किया जाता है तो कर्मचारियों में पारस्परिक संवाद बेहतर हो कर संस्थान के महान कार्य-स्थल बन जाता है |
आप के देश में संपर्क करें