Enjoy
माताओं के लिए योग
बच्चों की देखभाल उनके प्रति हमारे प्यार का परिणाम है, जब हम सकारात्मक शक्ति से प्लावित होते है, तो हम अपने ही उदाहरण द्वारा उनका पालन पोषण ,शिक्षा एवं बेहतर नागरिक के रूप में उन्नति कर सकते हैं | आप एसी तकनीक सिख सकते है जो, आप के बच्चों का अपरिपक्व तनाव, आक्रामक स्वभाव से दूर कर, एकाग्र चित्त तथा विकसित सामाजिक गुण दे कर बेहतर नागरिक बना सकें | "जिस प्रकार से माँ उसके बच्चे को देखती है, उसी प्रकार आप को सारे विश्व को परमात्मा द्वारा रचित सुन्दर स्थान के रूप मे देखना चाहिए|"
श्री माताजी निर्मला देवी
गर्भावस्था और प्रजनन क्षमता
गर्भावस्था किसी भी स्त्री के लिए शारीरिक, भावनात्मक थकान वाली हो सकती है |रक्तचाप, हृदय की गती एवं स्वय्म्चलित नाडीतन्त्र भावनात्मक परेशानी उत्पन्न कर सकते है | तैयारी और परिवर्तन के इस दौर में शरीर और मन की ज़रूरतों से सामंजस्य कर पाने में ध्यान महिलाओं की सहायता कर सकता है
जागरूक परवरिश
अनिश्चितता और परिवर्तन के विशेष दौर में, क्या-क्या किया जा चुका है उसके प्रति जागरूक रह कर, वर्तमान पर ध्यान केन्द्रित कर, निर्विचार जागरूकता का अभ्यास, अच्छी परवरिश कर पाने की योग्यता पाने में सहायक है | पालक स्वयं आदर्श प्रस्तुत कर एवं साधारण विधियों से शांति एवं आपसी प्यार तथा विश्वास की भावना विकसित कर सकते हैं |
शिक्षा केंद्र पर सम्पर्क